Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMysterious Death of HDFC Bank VP Sadf Fatima Investigation Underway

मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित

एचडीएफसी बैंक की 45 वर्षीय एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सदफ फातिमा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद हार्ट और विसरा सुरक्षित रखा गया है। परिवार ने किसी भी आरोप से इंकार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 07:24 PM
share Share

विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट 45 वर्षीय सदफ फातिमा की मौत का कारण पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस लिए जांच के लिए हार्ट और विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं, सदफ की मां और बहन साबिरा ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। दोनों ने बताया कि वह शव का पोस्टमार्टम ही नहीं कराना चाहती थी पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया बताते हुए करा दिया। साबिरा के मुताबिक बहन की रविवार को एकाएक तबियत खराब हुई थी। उन्हें घबराहट और उलझन हो रही थी। उन्हें लारी लेकर कार्डियोलाजी लेकर गए थे। जहां उनका लो बीपी निकला था। इसके बाद बहन शाम को घर आ गई थी। सोमवार को बहन ने आफिस से छुट्टी ले ली थी। मंगलवार को आफिस गई थी। लंच टाइम में वह कुर्सी पर बैठे-बैठे एकाएक गिर पड़ी। साथी कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने किसी आरोप से इंकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें