Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMusical Evening at All India Kaifi Azmi Academy Showcases Ghazal Performances

सुरमयी गजलों और नज्मों से सजी शाम

Lucknow News - लखनऊ में ऑल इण्डिया कैफी आजमी अकादमी ने नई योजना के तहत माह के अंतिम शनिवार को संगीतमय संध्या का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में युवा और वरिष्ठ गजल गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में गजलें पेश कीं। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सुरमयी गजलों और नज्मों से सजी शाम

लखनऊ, कार्यालय संवादादाता ऑल इण्डिया कैफी आजमी अकादमी ने नई योजना के तहत माह के अंतिम शनिवार को संगीतमय संध्या सजाई। शनिवार को निशातगंज स्थित कैफी आजमी अकादमी में गजलों की संध्या को गजल गायकों ने सजाया। एक शाम गजलों के नाम कार्यक्रम में युवा और वरिष्ठï गजल गायकों ने अपने सुरीली आवाज में नगमों को पेश किया।

शायरा सलमा हिजाब की अध्यक्षता और प्रो.रेशमा परवीन के संचालन में डॉ.हारून रशीद, हुमैरा आलिया और रुकैया जैसों ने एक शाम गजल के नाम कार्यक्रम को यादगार बना दिया। रुकैया ने इस मौके पर नज्म सुनाई कि वो जो एक शख्स है शफ्फाक पानी जैसा, पहली बारिश में बना मोती जैसा... इसके बाद डॉ.हारून रशीद ने पढ़ा कि झूठमूठ ही मुझको अपना कह दिया होता, दो घड़ी को सीने में दिल बहल गया होता। कार्यक्रम में अकादमी के महासचिव सईद मेहदी समेत कई छात्र और गजल प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें