Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Tractor Driver Suraj in Indiranagar Family Accuses Mining Contractor

इंदिरानगर में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक को मार डाला

Lucknow News - परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन जबरन घर से ले जाने का आरोप, नेवादा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरानगर में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक को मार डाला

इंदिरानगर स्थित नेवादा पावर हाउस के पास बुधवार को ट्रैक्टर चालक सूरज उर्फ कल्लू (25) का लहुलुहान शव पाया गया। परिवार का आरोप है कि खनन ठेकेदार ने साढ़ू के साथ मिलकर टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। उसके शरीर पर ट्रैक्टर के टायर के निशान मिले हैं। इंदिरानगर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। उधर, परिजनों ने घर के बाहर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर चार घंटे चले हंगामे के बाद वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

इंदिरानगर जरहरा निवासी झब्बू के मुताबिक बेटा सूरज (25) ट्रैक्टर चलाने के साथ शटरिंग का काम करता था। इंदिरानगर निवासी खनन ठेकेदार राज जायसवाल साढ़ू के साथ मंगलवार देर रात उनके घर आया। दोनों जोर जबरदस्ती कर सूरज को अपने साथ लेकर चले गए। काफी देर बाद भी सूरज घर लौटकर नहीं आया। उसे खोजना शुरू किया तो नेवादा पावर हाउस के पास सड़क किनारे खून से लथपथ उसका शव मिला। भाई का आरोप है कि उसके शरीर पर ट्रैक्टर के टायर का निशान था। पिता झब्बू का आरोप है कि सूरज को राज और उसके साढ़ू ने जबरन शराब पिलाई। इसके बाद ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर इंदिरानगर के मुताबिक आरोपित राज जायसवाल और उसके साढ़ू पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घर के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन परिवार वालों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सूरज का शव घर के बाहर रखकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की पर वह मानने को तैयार नहीं थे। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिलाया। तब जाकर वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। पहले भी हो चुका था झगड़ा पिता झब्बू का आरोप है कि सूरज का पहले भी रुपए के लेन-देन को लेकर राज से झगड़ा हो चुका था। इसके बाद वह राज के साथ कहीं जाता नहीं था। मंगलवार देर रात राज सूरज को जबरदस्ती अपने साथ ले गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें