Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Property Dealer Ankit Lodhi in Kakori Police Recover Suspects Bike

हत्यारोपितों की बाइक मिली, बड़े कारोबारी के दर्ज हुए बयान

Lucknow News - काकोरी के बेहटा गांव में प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपितों की बाइक बरामद कर ली है। हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सपा विधायक राहुल लोधी ने विधानसभा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपितों की बाइक मिली, बड़े कारोबारी के दर्ज हुए बयान

काकोरी के बेहटा गांव में प्रापर्टी डीलर अंकित लोधी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन आरोपितों की बाइक बरामद कर ली है। अंकित को गोली मारने के बाद हत्यारोपित घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़कर फिर कार से भागे थे। पुलिस, नामजद हत्यारोपितों की तालश में दबिश दे रही है। उधर, विधानसभा सत्र के दौरान रायबरेली की हरचंदपुर विधासभा सीट से सपा विधायक राहुल लोधी ने अंकित की हत्या का मुद्दा उठाया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों की तलाश में एक्सप्रेस-वे के साथ ही शहर के आउटर में स्थित हाईवे समेत अन्य टोल प्लाजा की सीसी फुटेज आदि खंगाली जा रही है। सुमित कनौजिया, अखिलेश यादव, गोलू यादव और टउवा यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सांसद और विधायक पहुंचे अंकित के घर

शुक्रवार को मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत के साथ सपा प्रतिनिधि मंडल अंकित के घर पहुंचा। अंकित की मां और परिवारीजन को ढाढस बंधाया और कहा कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी हो। मृतक आश्रित परिवारीजन को सरकार मुआवजा दे। दोपहर में एटा से भाजपा विधायक विपिन कुमार वर्मा डेविड, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी व अन्य पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने परिवारीजन को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही कहा कि वह पुलिस अधिकारियों को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कराने के लिए कहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें