गला घोंट कर हुई थी छात्र की हत्या, संदिग्धों से पूछताछ
Lucknow News - बीकेटी से लापता छात्र पीयूष रावत की हत्या गला घोंटकर की गई थी। उसे एक हफ्ते तक बंधक बना कर पीटा गया था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पीयूष 11 दिसंबर को घर से बाहर गया था और उसका शव...
बीकेटी से आठ दिन पहले लापता हुए छात्र पीयूष रावत की गला घोंट कर हत्या हुई थी। उसे करीब एक हफ्ते तक बंधक बना कर बुरी तरह पीटा भी गया था। इस आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, पूर्व में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। देवरई निवासी पीयूष उर्फ मानू 11 दिसंबर की शाम बाइक सवार के बुलाने पर घर से गया था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। भांजे के नहीं मिलने पर मामा दिनेश रावत ने बीकेटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, गुरुवार को पीयूष का शव भौली गांव के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान में पड़ा मिला था। पीयूष के मामा और पूर्व सभासद दिनेश रावत ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआती जांच में एक युवती को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। शुक्रवार को पीयूष के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें गला घोट कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।