Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder Mystery in Kakori 35-Year-Old Surendra Rawat Found Hanged from Tree

काकोरी में युवक की हत्या कर शव उसी की शर्ट से पेड़ में बांधा

Lucknow News - काकोरी के बरकताबाद गांव में 35 वर्षीय सुरेंद्र रावत की हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से बंधा मिला, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। परिवारीजनों का आरोप है कि सुरेंद्र को हत्या कर फंदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
काकोरी में युवक की हत्या कर शव उसी की शर्ट से पेड़ में बांधा

काकोरी के बरकताबाद गांव में रविवार सुबह 35 वर्षीय सुरेंद्र रावत की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर पेड़ से उसी की शर्ट के सहारे बंधा मिला। दोनों पैर जमीन पर टिके थे। परिस्थितिजन्य साक्ष्य हत्या कर शव बांधे जाने की पुष्टि कर रहे हैं। पेड़ की मोटाई इतनी है कि सुरेंद्र रावत हाथ पीछे कर अपनी ही शर्ट से खुद नहीं बांध सकता था। वहीं, परिवारीजन ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग आया है। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। सुरेंद्र रावत बंथरा के भदोई गांव के रहने वाले थे। कई दिनों से बरकता बाद में रह कर मजदूरी करते थे। गांव के बाहर नीम के पेड़ से शव बंधा देख ग्रामीणों ने पुलिस और परिवारीजन को घटना की जानकारी दी। भतीजे कमलेश ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। कमलेश ने बताया कि चाचा के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। चाचा की शादी नहीं हुई थी। वह अकेले ही रहते थे। कमलेश ने हत्या का आरोप लगाया है।

पीठ पर मिट्टी, शरीर की चोट कर रही घटना की चुगली

कमलेश के मुताबिक चाचा की पीठ पर मिट्टी लगी थी। उनके पेट और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। पैर दोनों जमीन पर टिके थे। गर्दन शर्ट से पेड़ के सहारे बंधी थी। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति इस तरह से पेड़ से अकेले खुद की गर्दन नहीं बांध सकता है। इसलिए आशंका है कि किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शर्ट से फंदा बनाकर पेड़ से फंसा दिया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि सुरेंद्र की पैंट में 50 रुपये और एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। इस संबंध में विशेषज्ञों से राय ली जाएगी। मृतक के परिवारीजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें