ठाकुरगंज में खस्ता विक्रेता की घर में गला घोटकर हत्या
Lucknow News - ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी में एक विक्रेता की हत्या मफलर से गला कसकर की गई। शव बेड पर मिला, गले पर निशान थे और नाक-कान से खून निकल रहा था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।...
ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी में रविवार रात हुई घटना दूसरे कमरे में सो परिवार वालों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था
लखनऊ, संवाददाता।
ठाकुरंगज में खस्ता विक्रेता की रविवार रात घर में ही मफलर से गला कसकर हत्या कर दी। शव उनके ही बेड पर मिला। गले पर कसाव के निशान थे। नाक और कान से खून निकल रहा था। पास में ही एक मफलर पड़ा था। वहीं, बगल वाले कमरे में सो रही पत्नी और बेटियां देर रात झगड़ने की आवाज सुन उठी तो उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। पत्नी की तहरीर पर ठाकुरंगज पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला कसने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी निवासी शत्रुघ्न राठौर (55) राजाजीपुरम डी ब्लॉक में परदेसिया खस्ते के नाम से दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी राखी राठौर और चार बेटिया हैं। रविवार रात नौ बजे शत्रुघ्न नशे की हालत में घर आए थे। इसके बाद वह खाना खाकर घर की दूसरे मंजिल पर आगे वाले हिस्से में बने कमरे में सो गए। परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। पत्नी राखी ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे शत्रुघ्न के कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी। जैसे उनके साथ कोई मारपीट कर रहा हो। वह शत्रुघ्न के पास जाने के लिए उठी तो उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसियों और पास में ही रहने वाले भाई रामू और भांजे अंकित को फोन किया। कछ ही देर में पड़ोसी और रिश्तेदार शत्रुघ्न के घर पहुंच गए। उन्होंने उनके कमरे का दरवाजा खोला। वह लोग शत्रुघ्न के कमरे में गए तो वह बेड पर अचेत पड़े थे। उनके कान और नाक से खून निकल रहा था। उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है। करीबी से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।
रंजिश के चलते हत्या का अंदेशा
पुलिस के मुताबिक जिस कमरे में शत्रुघ्न का शव मिला है। वहां सारा सामान व्यवस्थित था। जेब में रखे पांच हजार रुपए, मोबाइल फोन व गले में पहनी चेन सुरक्षित थी। जिससे स्पष्ट है कि लूट के इरादे से हत्या नहीं की गई है। रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पड़ोसी की छत से घर में पहुंचे रिश्तेदार
ठाकुरगंज में रह रहे शत्रुघ्न राठौर के साले रामू ने बताय कि फोन आने के कुछ ही देर में बहन के घर पहुंच गए। वह पहुंचे तो पड़ोसी भी घर के बाहर मौजूद थे। मेन गेट अंदर से बंद था। पड़ोसी की छत से बहन के घर में दाखिल हुआ। बाहर से बंद बहन के कमरे का दरवाजा खोल। इसके बाद जीजा के कमरे में गए तो वह बेड पर मृत हालत में पड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।