Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder in BKT Four Arrested for Killing Youth Who Opposed Theft

दुकान में सो रहे युवक की चोरों ने गला घोंट कर की थी हत्या

Lucknow News - बीकेटी देवरी रुखारा में अंकित वर्मा (25) की हत्या चोरी का विरोध करने पर हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना 10 जनवरी को हुई थी, जहां अंकित का गला घोंटकर हत्या की गई थी। फुटेज के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में सो रहे युवक की चोरों ने गला घोंट कर की थी हत्या

-बीकेटी देवरी रुखारा में चोरी का विरोध करने पर वारदात -पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया

लखनऊ, संवाददाता।

बीकेटी देवरी रुखारा में अंकित वर्मा (25) की हत्या चोरी का विरोध करने पर हुई थी। शुक्रवार को पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर यह दावा किया। गिरोह के सरगना को बाराबंकी मसौली पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पकड़ा था। जो जेल में बंद है।

फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंची पुलिस

डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक 10 जनवरी की रात अलीगंज निवासी अंकित वर्मा (25) की गला घोंट कर हत्या हुई थी। शव दुकान के बाहर चबूतरे पर पड़ा मिला था। हाथ-पैर बांधने के बाद गला घोंट कर हत्या की गई थी। डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल के पास से एक फुटेज मिली थी, जिसमें पांच संदिग्ध दिखाई पड़े थे। वहीं, एक ई-रिक्शा भी नजर आया था। फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान हुई। शुक्रवार को इंस्पेक्टर बीकेटी संजय की टीम ने गुड़ंबा निवासी मजदूर आकाश रावत, बसहा निवासी बावर्ची कुनाल गुप्ता, बसहा निवासी पीओपी कारीगर उमेश गौतम और मिश्रपुर डिपो निवासी ड्राइवर राजू नाग को बीकेटी दुर्जनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल हुआ ई-रिक्शा मिला है। डीसीपी ने बताया कि गिरोह सरगना गुड़ंबा निवासी संगम रावत है। जो पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कुछ वक्त पूर्व संगम को बाराबंकी मसौली पुलिस ने किशोरी को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पकड़े जाने के डर से घोंटा था गला

आकाश ने बताया कि परचून दुकान में चोरी की साजिश संगम रावत ने रची थी। योजना के मुताबिक सभी लोग ई-रिक्शे से देवरी रुखारा पहुंचे थे। दुकान में घुसते ही चबूतरे पर एक युवक सोते हुआ नजर आया। जो खटपट की आवाज होने पर उठ गया। विरोध होने के डर से आरोपितों ने युवक को दबोच कर उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद बिना चोरी किए भाग गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें