सफाई कर्मी का शव फंदे से लटका मिला
Lucknow News - बीकेटी में 22 वर्षीय सफाई कर्मी विनीत गौतम का शव झोपड़ी में लटका मिला। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। विनीत खाना खाने के बाद टहलने निकला था। परिवार का कहना है कि एक माह पहले...
बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी में सोमवार रात सफाई कर्मी विनीत गौतम (22) का शव घर के बाहर बनी झोपड़ी में लटकता मिला। परिवार वालों ने हत्या कर फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगा जांच की मांग की है।
बीकेटी के सरकपुर सरैया गांव निवासी सोनी के मुताबिक भैया विनीत गौतम (22) सोमवार रात खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। काफी देर बाद भी वह वह वापस नहीं आए। सोनी घर के बाहर बनी झोपड़ी के पास गई तो विनीत झोपड़ी में बल्ली से मफलर के फंदे के सहारे लटके हुए थे। जीजा धर्मेश ने विनीत की हत्या कर फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है। धर्मेश के मुताबिक एक माह पहले गांव में किसी से विनीत का झगड़ा हो गया था। उसने विनीत को जान से मार देने की धमकी दी थी। विनीत चार बहनों में इकलौता भाई था। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय सिंह के अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।