Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Team Faces Strong Opposition While Demolishing Illegal Structures in Ganeshpur Village

अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम विरोध के कारण लौटी

Lucknow News - गणेशपुर गांव में नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध के चलते टीम बिना आगे की कार्रवाई किए लौट गई। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के गणेशपुर गांव में शुक्रवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को वहां के लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। जिसके चलते सरकारी जमीन पर बनी कुछ दीवारों को तोड़ने के बाद टीम आगे कार्रवाई किए बिना ही लौट आई। गणेशपुर गांव में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करवा रखा है। कुछ ने जमीन घेर कर उस पर दीवार बना रखी थी। यहां पर लगभग चार बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इस कब्जा को हटवाने के लिए नगर निगम टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची। जैसे ही बुलडोजर ने एक जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई दीवार को तोड़ा उसी दौरान निगम की टीम का विरोध करने के लिए वहां दर्जनों लोग जुट गए। विरोध कर रहे लोगों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई कैसे की जा सकती है। इस दौरान संपत्ति विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उनके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न न करने के लिए कहा, लेकिन लोग नहीं मानें और निगम की टीम का विरोध करने लगे। बुलडोजर को रोक दिया। अफसरों के साथ अभद्रता करने लगे। हंगामा बढ़ता देखकर नगर निगम की टीम बिना आगे की कार्रवाई किए ही लौट आई। बताते हैं कि इस कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी, जिसके कारण मौके पर फोर्स के न होने के कारण विरोध करने वालों के हौंसले बढ़े रहे। उधर, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त जमीन सरकारी है। राजस्व विभाग से जमीन की जांच भी की जा चुकी है। निगम की टीम ने कुछ हिस्सों से अतिक्रमण हटाया है। शेष पर से शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें