Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Engineer Accused of Halting Illegal Encroachment Removal Campaign

नगर निगम के इंजीनियर पर प्रापर्टी डीलर को फायदा पहुंचाने का आरोप

Lucknow News - नगर निगम के इंजीनियर पर अवैध कब्जों को हटाने में बाधा डालने का आरोप लगा है। एक नायब तहसीलदार ने शिकायत की कि इंजीनियर ने बुलडोजर की कमी बताई, जबकि वह काम करने के लिए तैयार था। अंततः, अभियान विफल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम के इंजीनियर पर प्रापर्टी डीलर को फायदा पहुंचाने का आरोप

नगर निगम के एक इंजीनियर पर अवैध कब्जों को हटाने के अभियान को रोकने का आरोप लगा है। प्रॉपर्टी डीलर को फायदा पहुंचाने की शिकायत व रिपोर्ट नगर निगम के ही एक नायब तहसीलदार ने कमिश्नर व नगर आयुक्त को भेजी है। नगर निगम सम्पत्ति विभाग की ओर से बीते शनिवार को सतरिख रोड के स्थित तेराखास गांव में एक बिल्डर की टाउनशिप के अंदर कब्जा की गई करीब एक बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराना था। इसके लिए पूरी तैयार की गई थी। नगर निगम टीम के साथ तहसील की टीम और पुलिस भी गई थी।

नगर निगम के नायब तहसीलदार ने जब इंजीनियर से बुलडोजर मांगा तो उन्होंने कहा कि वह खराब है और आरआर विभाग में मरम्मत के लिए खड़ा है। इस पर नायब तहसीलदार ने आरआर के सुपरवाइजर से बात की तो उसने बताया कि बुलडोजर तो सही है। इंजीनियर गुमराह कर रहा है। सुपरवाइजर ने कहा कि वह ड्राइवर को भेज रहा है। इंजीनियर से तेल की पर्ची दिला दीजिए। नायब ने इंजीनियर से डीजल की पर्ची देने को कहा तो बोला कि वह जोन से बाहर है। ऐसे में दूसरे इंजीनियर से तेल की पर्ची ले लो। एक घंटे तक इंतजार के बाद भी न तो डीजल की पर्ची मिली और न बुलडोजर। ऐसे में तैयारी के बाद भी अभियान फेल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें