Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMunicipal Corporation Removes Illegal Encroachments Near AKTU University Amid Protest and Violence

जानकीपुरम में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते को घेरा, लाठीचार्ज के बाद सालों पुराना संकट खत्म

जानकीपुरम विस्तार में एकेटीयू यूनिवर्सिटी के पास नगर निगम ने ग्रीनबेल्ट और फुटपाथ से कब्जा हटाने का प्रयास किया। दुकानदारों ने विरोध किया, जिससे हंगामा हुआ। एक दुकानदार ने बेल्चे से खुद को चोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 03:53 PM
share Share

जानकीपुरम विस्तार में एकेटीयू यूनिवर्सिटी के आस-पास ग्रीनबेल्ट व फुटपाथ से कब्जा हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते को गुरुवार को दुकानदारों ने घेर लिया। हंगामा व प्रदर्शन करने लगे। एक दुकानदार ने खुद ही बेल्चे से अपना सिर फोड़ लिया और गालीगलौज करने लगा। दस्ते को घिरते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। बाद में नगर निगम के दस्ते ने यहां से डेढ़ सौ से ज्यादा झोपड़ियां हटाईं। इससे ग्रीनबेल्ट व फुटपाथ खाली हो गया। जानकीपुरम विस्तार में एकेटीयू के आस-पास, मुलायम चौराहा, अर्जुन चौराहा, भिठौली क्रॉसिंग तक बड़े पैमाने पर लोगों ने झोपड़ियां बना रखी हैं। पूरा ग्रीनबेल्ट व फुटपाथ इनके कब्जे में है। इनमें बांग्लादेशी व असोम के लोग भी हैं। कई बार इन्हें हटाने का प्रयास किया गया लेकिन ये कभी पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देते थे तो कभी हमला करते थे। कर अधीक्षक बनारसी दास के नेतृत्व में एक बार फिर नगर निगम का दस्ता पहुंचा तो देखते ही ये लोग एकजुट हो गए और घेर लिया। लोग कब्जे नहीं हटाने दे रहे थे। इसको लेकर विवाद होने लगा। इस बीच एक व्यक्ति हाथ में बेल्चा लेकर अपने पेट में घुसाने की धमकी देने लगा। फिर वह बेल्चा से गुमटी तोड़ने लगा। गालीगलौज करने लगा। अपने सिर पर बेल्चा मारने लगा। इससे उसके सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा। उसकी पत्नी के अलावा अन्य कब्जेदारों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। इससे विवाद बढ़ गया। मारपीट व हाथापाई की नौबत आ गई। यह देख पुलिस को लाठिया चलानी पड़ीं। कुछ लोगों को पीटा तो भगदड़ मच गई। हंगामा करने वाले दो लोगों को पुलिस पकड़ कर जानकीपुरम थाने ले गई। पुलिस के सख्त रुख अपनाने के बाद नगर निगम ने कब्जे हटाना शुरू कर दिया। एक-एक कर ग्रीनबेल्ट पर बनी डेढ़ सौ से ज्यादा झोपड़ियां तोड़ दी गईं। गाड़ियों पर उनका सामान लदवा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें