Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMunicipal Corporation Frees 18 Crore Government Land from Illegal Encroachment in Sarojini Nagar

नगर निगम ने 18 करोड़ की भूमि कब्जे से मुक्त कराई

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को सरोजनी नगर क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की सरकारी जमीनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस कार्यवाही में पुलिस और ईटीएफ की मदद ली गई। अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 Oct 2024 06:57 PM
share Share

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को 18 करोड़ की सरकारी जमीनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह जमीनें सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में स्थित हैं। ग्राम औरंगाबाद जागीर में खसरा संख्या-957 360, 953, 962, 990, 987, 935, 924, 925, 913 और 915 का नगर निगम में निहित सरकारी जमीन के रूप में चिह्नीकरण सरोजनीनगर एसडीएम सचिन वर्मा ने किया। इसके बाद प्रभारी अधिकारी (सम्पति) संजय यादव और तहसीलदार अरविंद कुमार पाण्डेय ने नायब तहसीलदार नीरज कटियार को उक्त जमीन से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व सारांश सिंह व नगर निगम के लेखपाल मनोज आर्या व तनुज मदान मौके पर पहुंचे। थाना बिजनौर के थाना प्रभारी की ओर से उपलब्ध कराए गए पुलिस बल और ईटीएफ की मौजूदगी में उक्त सभी सरकारी भूमियों से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटवा दिया। बताया जाता है कि कतिपय प्रॉपर्टी डीलरों ने प्लाटिंग करके उक्त सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। उपरोक्त अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि का क्षेत्रफल 93,612 वर्गफुट है,जिसकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की ओर से नगर निगम में निहित सरकारी भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें