Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation Files Case Against 5 for Encroachment on Government Land in Sushant Golf City

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर पांच पर केस

Lucknow News - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में नगर निगम ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल सुभाष चंद्र कौशल ने हरिहरपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में यह कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 31 Dec 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर नगर निगम के लेखपाल ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, नगर निगम की टीम ने ग्राम लौलाई व लोनापुर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसील सरोजनी नगर के ग्राम हरिहरपुर में खसरा संख्या 636 स, क्षेत्रफल 1.4610 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने के आरोप में नगर निगम के लेखपाल सुभाष चंद्र कौशल ने गुड्डा देवी, निवासी गंगागंज अमेठी, सुल्तानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ग्राम हरिहरपुर में नगर निगम में निहित जमीन पर अतिक्रमण कर फ्रैंड्स कॉलोनी नाम से टाउनशिप विकसित किए जाने पर बालाजी महाराज इंफ्राटेक के निदेशक दिलीप कुमार, निवासी सी ब्लाक इंदिरा नगर, फ्रैंड्स कॉरपोरेट के प्रोपराइटर मोहनलाल, निवासी सी ब्लाक इंदिरा नगर, उमेश कनौजिया, निवासी ग्राम हरिहरपुर और ऋतुराज सिंह, निवासी विजय नगर, निलमथा के खिलाफ भी लेखपाल सुभाष चंद्र कौशल ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया। इस जमीन को भी निगम की टीम ने खाली करा लिया है।

उधर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ग्राम लौलाई व लोनापुर में सरकारी भूमि को मंगलवार को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ग्राम लौलाई में खसरा संख्या-62/7 क्षेत्रफल 2.966 हेक्टेयर में से 0.450 हेक्टेयर भूमि पर कतिपय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया था। इसमें से 0.380 हेक्टेयर पर पुष्पेन्द्र यादव और उनके भाई शिवेन्द्र यादव ने किए गए कब्जे को स्वयं जेसीबी की सहायता से हटाया। लोनापुर में खसरा संख्या-141 क्षेत्रफल 0.063 हेक्टेयर भूमि पर अज्ञात लोगों ने अवैध कब्जा कर नींव व दीवाल बनाकर किए गए अवैध कब्जे से 0.085 हे0 भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया। निगम की टीम में प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव, तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय, सदर के नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, तहसील के क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, तहसील सदर के क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप बाथम, राम मूरत यादव, अमित सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अंशुमान सहित निगम लेखपाल आलोक यादव और राकेश यादव रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें