Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMumtaz PG College Celebrates Golden Jubilee with Honor Ceremony and Mushaira

गली के मोड़ पे टूटा मकान बाकी है....

Lucknow News - मुमताज पीजी कॉलेज ने गोल्डन जुबली समारोह और मुशायरा आयोजित किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शिक्षा की महत्वता पर बात की। पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया और कई शायरों ने अपने कलाम पेश किए। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
गली के मोड़ पे टूटा मकान बाकी है....

मुमताज पीजी कॉलेज ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह सम्मान समारोह और मुशायरे का हुआ आयोजन

डिप्टी सीएम सहित कई अतिथियों ने की शिरकत

लखनऊ, संवाददाता। मुमताज पीजी कॉलेज में रविवार को कॉलेज का गोल्डन जुबली समारोह और मुशायरा हुआ। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जागरूक, सशक्त और देश व समाज की चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाती है। इस संदर्भ में मुमताज़ पीजी कॉलेज की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। यह संस्थान न केवल उच्च शिक्षा की नई दिशाएं निर्धारित कर रहा है, बल्कि युवाओं को सामाजिक, राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं के समाधान खोजने में भी सक्षम बना रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुमताज़ पीजी कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है। एक छोटे से मदरसा जैसे स्कूल से विकसित होकर यह संस्थान आज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है।

इस दौरान मुशायरे में कई शायरों ने अपने कलाम पेश किए। शायर हसन कमाल ने पढ़ा, फ़साना शहर की तामीर का सुनाने को, गली के मोड़ पे टूटा मकान बाकी है। शायर ताहिर फराज का शेर, सिवा अपने किसी को हमसफ़र होने नहीं देता, बदलना चाहती है दर मिरी आवारगी अकसर, सुनकर लोगों ने खूब दाद दी। शायर वासिफ़ फारूक़ी ने पढ़ा, जिसमें रहते हुए एक उम्र गुज़ारी मैंने, देखता हूं तो वो दुनिया भी नहीं है मुझमें। शायर निखत अमरोहवी ने कहा, इसी मतलब से तुझसे बात कर लेते हैं हम, तुझसे होगी गुफ़्तगू तो शायरी आ जाएगी। इस शेर की लोगों ने खूब तारीफ की। शायर एहसान कुरैशी, मंजर भोपाली, शबीना अदीब, हामिद भसावली, डॉ हरिओम आदि शायरों ने अपने कलाम पेश किए। मुशायरे की अध्यक्षता सैयद हुसैन व संचालन नदीम फर्रूख ने किया।

इसके अलावा कार्यक्रम को कॉलेज के मैनेजर अथर नबी एडवोकेट ने भी खिताब किया। कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र पत्रकार, शायर व गीतकार हसन कमाल व कथाकार अहमद इब्राहीम अल्वी, डॉ. ज़फर इकबाल, मुनव्वर अंजार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर मोहम्मद सलमान खान, सैयद कफ़ील अहमद, सैयद बिलाल नूरानी, डॉ. अम्मार नज़रामी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें