मौसम की खबर
Lucknow News - सूर्यास्त 17:15
सूर्यास्त 17:15
तापमान
अधिकतम 23
न्यूनतम 11
पछुआ हवाओं से सर्द हुआ मौसम, अब ठिठुरन बढ़ेगी
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
बीती रात हल्की बारिश के बाद चली पछुआ हवाओं ने आग में घी का काम किया है। शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार चली हवाओं से मौसम और सर्द हो गया। आसमान साफ होने के बाद भी लोगों ठंड से ठिठुरन का अहसास करने लगे। इससे तेजी से मौसम बदलने का संकते माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक बताते है कि दो से तीन दिन में ठंड का मौसम कंपकपी वाला होगा। तापमान में भारी गिरावट होगी।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते है कि बंगाल के खाड़ी में चक्रवातीय दबाव की वजह से रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे हल्की बारिश होगी और कोहरे का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। शुक्रवार को मौसम विभाग से जारी आकड़ों के मुताबिक तापमान तेरह डिग्री से दो डिग्री गिरकार न्यूनतम तापमान ग्यारह डिग्री पहुंच गया है। अगले दो दिनों में तीन से चार डिग्री पारा गिरने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान बारिश होगी और कोहरे छाया रहेगा। वहीं शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान गिरकर दस डिग्री के अंदर पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।