Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMouni Amavasya CM Reviews Arrangements for 8-10 Crore Devotees at Kumbh Mela

मौनी अमावस्या के स्नान के लिए करें युद्धस्तर पर तैयारी : योगी

Lucknow News - -मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना -मुख्यमंत्री ने की महाकुम्भ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

-मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना -मुख्यमंत्री ने की महाकुम्भ के तीन दिनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा

-मुख्यमंत्री का निर्देश, रेलवे से समन्वय कर समयबद्ध कराएं ट्रेनों का संचालन

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना के मद्देनज़र व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए।

स्पेशल ट्रेनों का हो समयबद्ध आवागमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पौषपूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 6 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।

शटल बसों का लगातार हो संचालन

मुख्यमंत्री ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई, साथ ही बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेटिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 घंटे बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना शिशिर सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें