Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMother s Marriage Leads to 6-Year-Old Girl s Abduction in Kakori

बच्ची का अपहरण करने वाली आरोपित महिला गिरफ्तार

Lucknow News - पारा पुलिस ने छह साल की बच्ची का अपहरण करने वाली हसीना खातून को गिरफ्तार किया। हसीना समलैंगिक है और बच्ची की मां से दोस्ती थी। मां के शादी करने से नाराज होकर उसने बच्ची का अपहरण किया। बच्ची को उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 18 Nov 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

- बच्ची की मां के शादी करने से थी नाराज, इस लिए किया था अपहरण काकोरी, संवाददाता।

पारा पुलिस ने सोमवार को छह वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में आरोपित हसीना खातून को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बच्ची भी बरामद कर ली है। पूछताछ में हसीना ने बताया कि वह समलैंगिक है। बच्ची की मां से उसकी दोस्ती थी। वह उससे मिलती थी और साथ रहती थी। बच्ची की मां ने एक लड़के से शादी कर ली थी।

इससे नाराज होकर उसकी बेटी का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बच्ची से भीख मंगवाने की योजना थी। पुलिस ने आरोपित हसीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार सुबह करीब नौ बजे बच्ची घर के पास एक किराने की दुकान में सामान खरीदने गई थी। इस बीच हसीना उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले गई थी। उसे अपने पास रख लिया था। उधर, बच्ची की मां को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पारा पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर आरोपित हसीना को गिरफ्तार कर उसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें