Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMopup round for allocation of PG seats of government and private medical colleges from 23 to 31 July

सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों की पीजी सीट के आवंटन के लिए 23 से 31 जुलाई तक मॉपअप राउन्ड

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने यूपी नीट पीजी - 2020 के तहत राजकीय व निजी मेडिकल कालेजों में रैकिंग के आधार पर पीजी की (एमडी, एमएस, डिप्लोमा व एमडीएस) सीटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 July 2020 08:20 PM
share Share

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयचिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने यूपी नीट पीजी - 2020 के तहत राजकीय व निजी मेडिकल कालेजों में रैकिंग के आधार पर पीजी की (एमडी, एमएस, डिप्लोमा व एमडीएस) सीटों के आवंटन के लिए मॉप अप राउन्ड के लिए तारीखें घोषित कर दी हैं। मॉप अप राउन्ड गुरुवार 23 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। मॉप अप राउन्ड के लिए अभ्यर्थी लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अकादमिक ब्लॉक में उपस्थित होंगे। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा.के.के. गुप्ता ने बताया कि रैकिंग के आधार पर एमडी, एमएस, और डिप्लोमा की राजकीय सीटों का आवंटन 23 और 24 जुलाई को होगा। निजी क्षेत्र की सीटों का आवंटन 27 से लेकर 31 जुलाई तक होगा। 29 से लेकर 31 जुलाई तक निजी मेडिकल कालेजों की डेंटल सीटें आवंटित होंगी। आवंटन स्टेट रैंक के अनुसार होगा। 23 जुलाई को अनुसूचित जाति के सभी पंजीकृत अभ्यर्थी आएंगे। उनके लिए राजकीय मेडिकल कालेजों में एमडीएस कोर्स की एक सीट एससी की उपलब्ध है। इसी तरह 23 जुलाई को ही स्टेट रैंक 1 से 100 तक सामान्य, ईडब्लयूएस, सभी ओबीसी एसटी अभ्यर्थी व स्टेट रैंक के 1 हजार तक के एससी अभ्यर्थी मॉपअप राउन्ड में शामिल होंगे। 24 जुलाई को राजकीय मेडिकल कालेज की सीटों के लिए सभी श्रेणी के इच्छुक अभ्यर्थियों के बीच आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद 27 से लेकर 31 जुलाई तक स्टेट रैंक के आधार पर निजी मेडिकल में पीजी सीटों का आवंटन के लिए मॉपअप राउन्ड होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें