Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMonkey Menace Resolved 135 Monkeys Captured in Mohanlalganj

वृद्धा पर बंदर ने किया हमला किया जख्मी

Lucknow News - मोहनलालगंज में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक वृद्धा पर बंदर ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद परिजनों ने डीएम से शिकायत की, जिसके बाद मथुरा से आई टीम ने पहले दिन 135...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
वृद्धा पर बंदर ने किया हमला किया जख्मी

मोहनलालगंज। कस्बे में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार दोपहर छत पर गई वृद्धा पर बंदर ने हमला कर दिया। महिला के हाथ जख्मी हो गए। शोर मचाने पर परिजन लाठी-डंडा लेकर दौड़े तक बंदर मौके से भागा। परिजनों ने निजी अस्पताल में उपचार करवाया है। कस्बे की नाजरा बानों (65) बुधवार दोपहर छत पर कपड़े फैला रहीं थी। घर के पेड़ पर बैठा बंदर अचानक छत पर कूदा और वृद्धा पर हमला कर दिया। मथुरा से पहुंची टीम ने पहले दिन पकड़े 135 बंदर कस्बे में बंदरों के आतंक को देखते हुए लोगों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम विशाख जी से शिकायत की थी।

जिसके बाद नगर पंचायत ने मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडेय ने बताया कि पहले दिन टीम ने देर शाम 8 बजे तक मोहनलालगंज कस्बे में कालेबीर बाबा मंदिर परिसर, नये बिजली घर, संत पीटर्स स्कूल के आस-पास से लगभग 135 बंदरों को पकड़ा। जिन्हें काफी दूर जंगलों में ले जाकर छोड़ा जाएगा। नगर पंचायत के अभियान से लोगों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें