Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMohanlalganj Police Collaborates with Traders for Successful Mahakumbh in Prayagraj

महाकुंभ को लेकर मोहनलालगंज पुलिस व्यापारियों के साथ तैयारियों में जुटी

Lucknow News - प्रयागराज में महाकुंभ को सफल बनाने के लिए मोहनलालगंज पुलिस व्यापारियों के साथ बैठक कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि सड़क पर अतिक्रमण न करें और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में लगे महाकुंभ को सफल बनाने के लिए मोहनलालगंज पुलिस व्यापारियों के साथ मिलकर तैयारियां कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने सोमवार को कस्बे के व्यापारियों के साथ मिलकर बैठक की। बैठक में एसीपी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते सड़क पर आवागमन अत्यधिक रहेंगा। ऐसे में सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण न करें जिससे किसी तरह का यातायात बाधित हो। उन्होने व्यापारियों से अनुरोध किया कि खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के वाहनों को सफेद पट्टी के अन्दर रखने का अनुरोध करें। साथ ही चौराहो पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र लगवाये जा रहें हैं जो यातायात के सम्बंध में जानकारी देते रहेंगें। उन्होनें दुकानदारों से कहा की दुकान पर आने वाले श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का कोई वाद विवाद न होने दे। महाकुंभ जाने वालों को मोहनलालगंज स्वच्छ व साफ दिखे इसके लिए साफ सफाई रखें। साथ ही दुकानदारों के वाहनों की पार्किंग के लिए नगर पंचायत के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होने व्यापारियों से कहा कि महाकुंभ के दौरान हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं। स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सब मिलकर पर्व को सफल बनाएं और एकता का सदेश फैलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें