Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsModi rakhi will be decorated on the wrist of sisters 39 brother

बहनों के भाई की कलाई पर सजेगी मोदी राखी

Lucknow News - लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता मोदी की फोटो वाली राखी तो डोरेमान और घड़ी बनी राखियों की बाजार में धूम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 Aug 2020 08:24 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ वरिष्ठ संवाददातामोदी की फोटो वाली राखी तो डोरेमान और घड़ी बनी राखियों की बाजार में धूम है। फुटपाथ और दुकानों में सजी राखियों को खरीदने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक में होड़ रही। अमीनाबाद में पिछले पांच दिन से राखियों की सजाई दुकान में बस अब नाममात्र की राखियां बची हैं। अलीगंज के रामराम बैंक चौराहे पर लगी दुकानों में अब धागे वाली राखियां ही बची हैं। मोदी और डोरेमान की राखियों का आकर्षणइस बार के रक्षाबंधन में एक बार फिर बच्चों के बीच मशहूर कार्टून और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही कब्जा है। अमीनाबाद में राखी की दुकान सजाए चंदन सोनकर बताते हैं कि पिछले चार-पांच दिन से राखी की दुकान लगाई हुई है। इस बार बच्चों में डोरेमान, छोटा भीम और पोकेमान की फोटो वाली राखी ज्यादा पसंद की गई। कार्टून वाली इन राखियों की कीमत बाजार में 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक रही। वहीं नरेन्द्र मोदी की फोटो वाली राखी की भी खूब मांग रही। इस राखी की कीमत 80 रुपये तक है। वह बताते हैं कि सुबह से ही आज राखी खरीदने वालों की भीड़ रही यही कारण रहा कि अब लगभग 25 फीसदी ही राखी का स्टॉक़ बचा है। उम्मीद है कि सोमवार को यह सब खत्म हो जाएगा। इसी तरह की राखी की दुकानें आलमबाग, नरही, भूतनाथ, गोमतीनगर, अलीगंज-रामराम बैंक चौराहा, चौक और राजाजीपुरम में सजी रहीं। जहां ग्राहकों ने शाम के वक्त जमकर खरीदारी की। चांदी की राखियों के लिए गली-मोहल्लों में खुली दुकानेंरविवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा केवल राखी और मिठाई की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी सर्राफा की दुकानें खुली रहीं और चांदी की राखियों की बिक्री की। जानकीपुरम में आभूषण विक्रेता रामकुमार वर्मा बताते हैं कि चांदी की राखी की खरीद ज्यादा मात्रा में पहले ही कर ली थी। ऐसे में मजबूरन दुकान खोलनी पड़ी हालांकि आज भी चांदी की राखियों की बिक्री कम ही हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें