Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMistakes in Gorakhpur RTO DL Issuance Lead to Investigation

ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख के पहले खत्म हो गई वैधता

लापरवाही -2024 में जारी हुआ डीएल, 2023 में वैधता हुई खत्म -परिवहन आयुक्त से शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 Oct 2024 08:34 PM
share Share

लखनऊ आरटीओ से जारी डीएल की गलतियों से सबक लिए होते तो दोबारा गोरखपुर आरटीओ कार्यालय से डीएल जारी करने में गड़बड़ी नही होती। ऐसे में एक और मामला चरगांवा गोरखपुर आरटीओ कार्यालय से जुड़ा है। छह अक्तूबर वर्ष 2024 को जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता वर्ष 2023 में खत्म हो चुकी है। मामले की शिकायत ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पास पहुंची, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। आरपीएफ में हेड कांस्टेबल रह चुके कौशल कुमार तिवारी वर्तमान में रेलवे के स्टोर डिपार्टमेंट में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती गोरखपुर में है। उन्होंने बताया कि चरगांवा, गोरखपुर आरटीओ में बीते अगस्त में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। डीएल को 6 अगस्त 2024 को जारी किया गया, जिसकी वैधता 30 जून 2023 में खत्म हो रही है। यह देख आवेदन के होश उड़ गए।

दो माह से आवेदक को टरकाते रहे अफसर

डीएल में दर्ज गलती को ठीक करवाने के लिए आरटीओ से शिकायती पत्र दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्हें करीब दो माह तक अफसर टरकाते रहे, जिसके बाद लखनऊ स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा। परिवहन आयुक्त ने मामले को बेहद संजीदगी से लिया और जांच के आदेश दिए। साथ ही आवेदक की समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें