विभाग के हित में काम करने के लिए सदस्यों को शपथ दिलाई
Lucknow News - लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय पर शुक्रवार को मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के निर्वाचन सदस्यों को विभाग और कर्मचारियों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों...

लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय पर शुक्रवार को मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के निर्वाचन सदस्यों को विभाग हित और कर्मचारी हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमुख अभियंता (विकास) मुकेश चन्द शर्मा और विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता (ग्रामीण सड़क) श्रीराज, प्रमुख अभियंता एके द्विवेदी सहित विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यालय के महावीर सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान अधिवेशन में निर्वाचित अध्यक्ष राम लखन सिंह, महामंत्री मनीष कुमार शुक्ला और निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष मो. अली मक्की के साथ निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों और कर्मचारियों को विभाग हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष राम लखन सिंह ने आश्वस्त किया गया कि उनके स्तर से कर्मचारियों की आवश्यकता के दृष्टिगत विभागीय हित में वह सभी कार्य कराये जाएंगे, जिससे विभाग नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के अंत में आरएन सिंह की ओर से संघ को विशेष रूप से निष्पक्ष रहकर विभागीय एवं कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए अग्रिम बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।