वृक्ष काटने की अनुमति में रखें जनता की दिक्कतों का भी ध्यान: अरुण
Lucknow News - उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने रहमानखेड़ा में भटकते बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाघ से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे सतर्क...
-वनमंत्री बोले रहमानखेड़ा में बाघ की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर लखनऊ। विशेष संवाददाता
प्रदेश के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों को रहमानखेड़ा में भटककर आए बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाघ द्वारा किसी व्यक्ति या संपत्ति की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सतर्कता बरती जाए। उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के प्राविधानों का कठोरता पूर्वक अनुपालन किया जाये। बहुत अधिक संख्या में वृक्ष काटने की अनुमति निर्गत ना की जाए लेकिन ध्यान रखा जाए कि इससे जनसामान्य को कोई कठिनाई ना हो।
वे मंगलवार को वन विभाग मुख्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कुम्भ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज, वाराणसी एवं अयोध्या की सड़कों में वृक्षारोपण विभाग की उपलब्धियों का साइनबोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं अभियान तथा वनों की सुरक्षा में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डा. अरुण सक्सेना और राज्यमंत्री केपी मलिक ने जैव विविधता बोर्ड द्वारा तैयार जैव विविधता कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि भारतीय वन सर्वेक्षण देहरादून द्वारा निर्गत वन स्थिति रिपोर्ट- 2023 के अनुसार वनावरण व वृक्षावरण में वृद्धि की दृष्टि से प्रदेश को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। चौधरी ने वृक्षारोपण 2025 की प्रगति तथा विभिन्न एजेंण्डा बिन्दुओं पर वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।