Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMinister Narendra Kashyap Orders Timely Scholarships for Backward Class Students and Emphasizes Quality Training for Youth

पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को समयबद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्रदान करें- नरेन्द्र कश्यप

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पिछड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 Aug 2024 03:00 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को समयबद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शादी अनुदान योजना के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। श्री कश्यप मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने विभागों के रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ जिन पदों पर अन्य विभागों के माध्यम से नियुक्तियां होनी हैं, उन मामलों में पत्राचार कर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को भी कहा है। बैठक में मंत्री ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उच्च मानकों वाली संस्थाओं के चयन पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। इसके साथ ही, कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं द्वारा रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त करने के आंकड़े तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि योजना की प्रभावशीलता का सही आकलन किया जा सके।

दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए राज्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, शादी प्रोत्साहन, दुकान निर्माण, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण जैसी योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन तक पहुंचाने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दिव्यांगजन के लिए संचालित स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख