Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMinimum Support Price Consultation for Kharif Crops in Lucknow

खरीफ के 10 फसलों के लिए केन्द्र को भेजे जायेंगे एमएसपी के लिए सुझाव

Lucknow News - लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण के लिए एक बैठक हुई। इस बैठक में 10 फसलों के लिए एमएसपी पर चर्चा की गई, जिसमें धान, ज्वार, बाजरा, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण के लिये केन्द्र सरकार को सुझाव देने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय मूल्य परामर्शदात्री परिषद की बैठक हुई। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमें खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी ) परामर्श इस आधार पर निर्धारित करना चाहिये जिससे प्रदेश के किसानों का अधिक से अधिक हित तथा लाभ हो। इस दौरान मूल्य परामर्शदात्री परिषद के सदस्यों के आपसी परामर्श से खरीफ सीजन की 10 फसलों धान सामान्य तथा ग्रेड-ए, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूँगफली, सोयाबीन तथा तिल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मूल्य परामर्शदात्री परिषद के सदस्य सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, प्रमुख सचिव कृषि, रवींद्र, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें