Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMilitary Intelligence Uncovers Fake Army Seals in Bihar Arrests Suspect

सेना के अफसरों की फर्जी मुहरों की कर रहा था सप्लाई, गिरफ्तार

मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ ने दानापुर, बिहार में फर्जी सेना की मुहरें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद सरवर अली के पास सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों की मुहरें मिली हैं। यह संभावना है कि ये मुहरें देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 03:52 PM
share Share

मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने बिहार के दानापुर में बड़े पैमाने पर सेना की फर्जी मुहरें बरामद की हैं। इन मुहरों की सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए शख्स के पास सैन्य अफसरों के अलावा अर्द्धसैनिक बल और अन्य सरकारी विभागों की मुहरें भी बरामद हुई हैं। फिलहाल मिलिट्री इंटेलिजेंस यह पता लगा रही है कि फर्जी मुहरों का नेटवर्क कितने जिलों या राज्यों में फैला है। इनकी सप्लाई किन लोगों को की जा रही थी। एमआई यानी मिलिट्री इंटेलिजेंस के सूत्रों ने बताया कि दानापुर थाने की पुलिस के साथ यह कार्रवाई की गई है। सगुना मोड़ के पास से मोहम्मद सरवर अली को पकड़ा गया है। उसके पास बिना किसी अधिकृत पत्र के सेना, अर्द्धसैनिक बल, स्कूल समेत कई विभागों की रबर वाली मुहरें बरामद की गई हैं। मोहम्मद सरवर अली खाजापुरा पटना का रहने वाला है। उसके पास 10 सेना की मुहरें मिली हैं। साथ ही 100 से अधिक अन्य विभागों और अर्द्धसैनिक बलों के अफसरों की मोहरें मिली हैं।

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक

पकड़ा गया शख्स एमआई के रडार पर पिछले छह माह से था। सूत्रों के अनुसार शक है कि फर्जी मुहरों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था। साथ ही पहले जिन लोगों को मुहरें उसने भेजीं, उनका भी पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें