प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बदली-बारिश का सिलसिला
विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओला पड़ने की चेतावनी भी जारी की गयी है। सर्द हवा के चलते...
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयमौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओला पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। सर्द हवा के चलते दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड और बढ़ेगी। प्रदेश में बदली-बारिश का यह सिलसिला 25 जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं। मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई। प्रदेश के पूर्वी अंचलों में भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान गौतमबुद्धनगर में सबसे अधिक सात सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा बिजनौर में छह, हापुड़, मवाना, ठाकुरद्वारा, बुढ़ाना, बागपत और मुरादाबाद में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान भी हुआ। सोमवार की रात आगरा, मेरठ में पारे में खासी गिरावट दर्ज की गई। मुरादाबाद मण्डल में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान इटावा में दर्ज किया गया। मंगलवार को लखनऊ और आसपास के इलाके में भी पूरा दिन घनी बदली छाई रही। कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई। सर्द हवा के चलते ठिठुरन भी बढ़ गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।