प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि के आसार
Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दरम्यान उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश होगी। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में ओले...
विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दरम्यान उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश होगी। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की भी आशंका जतायी गयी है।राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार को शुरूआत में आसमान साफ रहेगा, बाद में बदली छायेगी और कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होगी।उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के अलावा उत्तरी राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी सम्भावना जतायी गयी है। पश्चिमी यूपी के उत्तरी इलाके में भारी बारिश भी हो सकती है। पूर्वी यूपी में भी छिटपुट बारिश के आसार जताये गये हैं।दरअसल अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में कम हवा का दबाव केन्द्रित है जिसके असर के चलते अगले तीन दिनों के दरम्यान जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में भारी बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम में होने वाले इस बदलाव का असर उत्तरी मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा।♦
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।