शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका
Lucknow News - जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों से होकर आने वाली उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवा की वजह से उत्तर प्रदेश सहित सभी मैदानी राज्यों मे शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा...
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों से होकर आने वाली उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवा की वजह से उत्तर प्रदेश सहित सभी मैदानी राज्यों मे शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन यानि 29 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। राज्य में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी आशंका है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, मेरठ, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। सोमवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ। मुजफ्फरनगर के आसपास के इलाकों में पाला पड़ने की भी खबर है। इलाहाबाद और बरेली में सोमवार की रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार की रात को पारा सामान्य से चार डिग्री कम यानि 4.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जबकि मंगलवार को यहां दिन का तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस यानि सामान्य रहा। फिलहाल लखनऊ और आसपास के इलाकों में चमकदार चटख धूप निकल रही है, जिसकी वजह से जनजीवन को काफी राहत मिल रही है। ♦
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।