29 अगस्त तक सभी अंचलों में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार, कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका
Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। प्रदेश के विभिन्न अंचलों में 29 अगस्त तक बदली बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम पूर्वानुमान एवं उपग्रह से प्राप्त चित्रों के के अनुसार 23 से 29 अगस्त के दरम्यान...
प्रदेश के विभिन्न अंचलों में 29 अगस्त तक बदली बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम पूर्वानुमान एवं उपग्रह से प्राप्त चित्रों के अनुसार 23 से 29 अगस्त के दरम्यान प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी, मध्य व बुन्देलखण्ड अचंलों में घने बादल छाए रहने की सम्भावना है।
पश्चिमी, मध्य, पूर्वी व बुन्देलखण्ड अंचल के जिलों में 24 व 25 अगस्त को मध्यम बारिश होने के आसार हैं। स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, जबकि सप्ताह के अंतिम चार दिनों 26 से 29 अगस्त के बीच छिटपुट से हल्की बारिश होने के आसार हैं। स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।इस हफ्ते में प्रदेश के सभी अंचलों में अधिकतम तापमान औसतन 32 से 34 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार पहली जून से 22 अगस्त के दरम्यान प्रदेश की औसत बारिश 571.5 मिलीमीटर के मुकाबले 489 मिमी रिकार्ड की गयी। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 423.9 मिमी बारिश हुई थी।पहली से 22 अगस्त के बीच 75 जिलों में से 14 जिलों में सामान्य से अधिक, 30 जिलों में सामान्य, 17 जिलों में न्यून, 10 जिलों में अति न्यून और चार जिलों में बहुत कम बारिश रिकार्ड हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।