यूपी में मानसून सक्रिय, कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार
विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। प्रदेश में मानसून पहुंचने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बारिश के चलते जहां एक ओर तापमान में गिरावट आयी है वहीं चिपचिपी उमस भरी गरमी से भी राहत मिली...
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयप्रदेश में मानसून पहुंचने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बारिश के चलते जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई है। वहीं चिपचिपी उमस भरी गरमी से भी राहत मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 जून, पहली और दूसरी जुलाई को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में भारी बारिश हो सकती है। बुधवार की शाम 5.30 बजे से गुरुवार को सुबह 8.30 बजे के बीच प्रदेश में सबसे अधिक 20 सेंटीमीटर बारिश मथुरा में दर्ज की गई। शाहजहांपुर और लखनऊ के बनी बंथरा में पांच-पांच, आगरा में चार-चार, बागपत, शाहजहांपुर, पुवायां, मोठ, फुर्सतगंज, लखनऊ शहर व घोरवाल में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम निदेशक जे.पी. गुप्त के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को कवर कर लिया है और 30 जून से दो जुलाई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।