यूपी में अगले दस दिनों तक मानसून आने के आसार नहीं, बना रहेगा गर्मी का प्रकोप
Lucknow News - -पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश हो सकती है, आज से पछुवा हवा बढ़ाएगी दिन व रात का...
-पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश हो सकती है, आज से पछुवा हवा बढ़ाएगी दिन व रात का तापमान विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयउमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश के जनजीवन को फिलहाल मौसम के इस बेढब मिजाज से अगले आठ-दस दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी से निकल कर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बिहार होती यूपी पहुंचने वाली शाखा कमजोर पड़ गई है और इसके फिलहाल अगले एक सप्ताह तक सक्रिय होने के आसार नहीं हैं।प्रदेश के मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार अगले 10 दिनों तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के कोई आसार नहीं हैं। 22-23 जून के बाद ही कोई उम्मीद बनेगी। फिलहाल अगले दो तीन दिन पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। प्रदेश में गर्मी को प्रकोप बना रहेगा।इसी क्रम में फैजाबाद कृषि विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त मौसम व कृषि विज्ञानी प्रो. पद्माकर त्रिपाठी ने भी कहा है कि फिलहाल 20 जून तक प्रदेश में मानसून के आने के कोई आसार नहीं हैं। इसकी वजह है कि बंगाल की खाड़ी से निकलने वाली दक्षिणी पश्चिमी मानसून की शाखा कमजोर पड़ गई है। उड़ीसा के तटवर्ती हिस्सों तक पहुंचने के बाद यह शाखा सुस्त पड़ गई है। प्रो. त्रिपाठी के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अरब सागर से निकलने वाली शाखा मुम्बई पहुंच चुकी है और अगले सप्ताह तक यह गोवा में अच्छी बारिश देगी। प्रो. त्रिपाठी ने अगले एक सप्ताह के मौसम के बारे में पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि बुधवार से हवा पछुवा हो जाएगी जिससे दिन व रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। दिन का तापमान औसतन 42-42 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जिससे गर्मी का प्रकोप बना रहेगा।इस बार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून केरल के तटवर्ती इलाकों में पहली जून के बजाए 29 मई को ही पहुंच गया था, इससे उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि प्रदेश में भी मानसून 15-16 जून तक पहुंच सकता है मगर इस उम्मीद पर पानी फिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।