मौसम में होगा बदलाव, तपन और तीखी धूप से पुरवाई देगी राहत
-30 मई से तीन जून के बीच पूरे प्रदेश में चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला
-आज मानसून भारत में हो सकता है दाखिल, केरल पर हो सकती है दस्तक-30 मई से तीन जून के बीच पूरे प्रदेश में चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयचढ़ते पारे के साथ तपन और तीखी धूप वाली गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश के जनजीवन को अब थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में मंगलवार को ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा, मगर इसके बाद पूरे प्रदेश से ग्रीष्मलहर का असर खत्म होने की उम्मीद है। बुधवार 30 मई से तीन जून के बीच पूरे प्रदेश में पुरवाई हवा के साथ बदली-बारिश का सिलसिला बना रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार हवा का रुख दक्षिण-पूर्वी होने से मंगलवार के बाद से पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का सिलसिला चलेगा। दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून मंगलवार 29 मई को केरल पर दस्तक दे सकता है, सोमवार को यह श्रीलंका पहुंच गया है। फैजाबाद कृषि विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त मौसम और कृषि विज्ञानी प्रो. पद्माकर त्रिपाठी के अनुसार चूंकि पुरवाई हवा चलने लगी है। इसलिए अब कम हवा के दबाव के चलते बदली छाएगी और आंधी-तूफान का सिलसिला चलेगा। पारे में गिरावट के साथ अब लू और तपन वाली गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ और आसपास के इलाकों में 31 मई को और फिर तीन जून को बारिश के आसार हैं। रविवार की रात रायबरेली में छिटपुट बारिश हुई। बाकी अन्य इलाकों में मौसम सूखा रहा। हालांकि सोमवार की सुबह से हवा का रूख बदलने से छिटपुट बदली बनी रही, कहीं-कहीं तेज आंधी भी आई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी सोमवार को दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा ने पसीने से लथपथ लोगों को राहत बख्शी।सोमवार को प्रदेश के सबसे गरम स्थान उरई, बांदा और झांसी रहे जहां पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सोमवार को प्रदेश में कहां कितना दर्ज हुआ पाराउरई 47.0बांदा 46.6झांसी 46.6इलाहाबाद 46.3हमीरपुर 45.6चुर्क 44.5कानपुर 44.4फतेहगढ़ 44.3आगरा 44.2
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।