गर्मी के तेवर और हुए तीखे, इलाहाबाद, बांदा व आगरा में पारा 46 डिग्री पहुंचा, फिलहाल राहत के आसार नहीं
Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। जेठ की तपन अब सताने लगी है। मंगलवार इस बार के मौसम का सबसे गरम दिन रहा। प्रदेश के अधिकाशं स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इलाहाबाद,...
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयजेठ की तपन अब सताने लगी है। मंगलवार इस बार के मौसम का सबसे गरम दिन रहा। प्रदेश के अधिकाशं स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इलाहाबाद, बांदा और आगरा प्रदेश के सबसे गरम स्थान रहे जहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ। फिलहाल गर्मी के इस तीखे तेवर से राहत के आसार नहीं हैं।मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार दिन के तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी में अभी कमी नहीं होगी। पारा ऐसे ही बना रहेगा। मौसम में किसी खास तब्दीली की उम्मीद नहीं है। बुधवार 23 मई को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आंधी पानी के आसार हैं। मंगलवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। पूरा दिन तपन और तीखी धूप से जनजीवन बेहाल रहा। हाल के वर्षों में लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का सबसे अधिक तापमान 31 मई 1995 को 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।इसी तरह इलाहाबाद में हाल के वर्षों में 30 मई 1994 को सबसे अधिक दिन का तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दर्ज हुआ दिन का तापमानवाराणसी-44.0 (+4)इलाहाबाद-46.3 (+5)झांसी-45.1 (+3)चुर्क-44.0 (+3)कानपुर शहर-44.4 (+3)हरदोई 43.6 (+4)बांदा 46.2 (+3)उरई 45.5 (+4)आगरा-45.8 (--)अलीगढ़-44.0 (+4)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।