Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMental Health Camp Inaugurated in Kakori Under National Mental Health Program
24 मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए
Lucknow News - राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत काकोरी सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने किया। शिविर में 53 मरीजों का इलाज किया गया और 24 मानसिक दिव्यांगजनों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Dec 2024 08:31 PM
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के निर्देशन में काकोरी सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन काकोरी की ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने किया। गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की शंकाओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन 14416 या 18008914416 पर कॉल कर सकते हैं। शिविर में 53 मरीजों को इलाज दिया गया। साथ ही 24 मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, बीसीपीएम प्रद्युम्न कुमार मौर्या आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।