लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली शिविर
लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली शिविर लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली शिविर लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली शिविर लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली शिविर लेसा में आज और कल लगेगा मेगा बिजली...
लखनऊ। कार्यालय संवाददाताबिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को मेगा बिजली शिविर लगाये जाएंगे। इस दौरान उपभोक्ता नये कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मीटर में खराबी और गलत बिल की शिकायत कर सकते हैं। साथ ही बिल में मोबाइल नंबर फीड कराने, लोड बढ़ाने/घटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेसा के मुख्य अभियंता मधुकर वर्मा ने बताया कि 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सिस गोमती क्षेत्र में 66 और ट्रांसगोमती क्षेत्र में 42 उपकेंद्रों पर शिविर लगाये जाएंगे। शहर भर में लगने वाले 108 मेगा शिविर में बिजली उपभोक्ताओं के कई काम हो सकेंगे। आज यहां-यहां लगेगा मेगा बिजली शिविर दारूलशफा, कैंट, क्लाइड रोड, राजभवन, अमीनाबाद, एसपी सिटी कंट्रोल रूम, ऐशबाग, राजाजीपुरम (ओल्ड), अपट्रॉन, नादरगंज, उतरेठिया, गहरू, दुबग्गा, सरोसा, एफसीआई, मोहनलालगंज, रहीमाबाद, माल, सिंगार नगर, चंदरनगर, आशियाना, इंद्रलोक, मानसरोवर नगर, अवध विहार, रेजीडेंसी, यूपीआईएल, विक्टोरिया। शिविर में इन समस्याओं का समाधान होगा नये कनेक्शन का आवेदन, गलत बिजली बिल, मीटर खराब, बिल में मोबाइल नंबर फीड करवाना, स्थाई विद्युत विच्छेदन, विद्युत कटौती व वोल्टेज की समस्या, मीटर रीडिंग न होने की शिकायत, विद्युत लोड बढ़ाने/घटाने का आवेदन, बिजली बिल में नाम परिवर्तन, बिजली चोरी की शिकायत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।