Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMeeting to Standardize Festival Dates in Aashiyana Colony

एक तिथि पर मनाए जाएं सभी त्योहार

Lucknow News - आशियाना परिवार ने रविवार को त्योहारों को एक तिथि पर मनाने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में त्योहारों की तिथियों में हो रहे भ्रम को समाप्त करने की अपील की गई। अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
एक तिथि पर मनाए जाएं सभी त्योहार

आशियाना परिवार की ओर से रविवार को त्योहारों को एक तिथि पर मनाए जाने को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों और समूहों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आशियाना कालोनी के सेक्टर-के स्थित द्विवेदी पार्क में हुई बैठक में शामिल लोगों ने त्योहारों के आयोजन को लेकर दो तिथियों के कारण उत्पन्न हो रही भ्रम की स्थित को समाप्त किए जाने और त्योहारों को एक दिन मनाए जाने की अपील की। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने कहा कि महत्वपूर्ण त्योहार व पर्व आते ही उसकी तिथियों को लेकर जानबूझकर त्योहार की पूर्व निर्धारित तिथि के स्थान पर एक दिन पहले या एक दिन बाद की तिथि की सूचना सोशल मीडिया व चैनलों पर चलने लगती है। इससे लोग भ्रमित होते हैं। इससे लोग एक साथ एक दिन त्योहार मनाने से वंचित रह जाते हैं। श्री द्विवेदी का कहना है कि त्योहार की तिथि एक होने चाहिए। त्योहार भले ही कई दिनों तक मनाया जाए।

बैठक में शंकरलाल जायसवाल, चौक क्षेत्र के पार्षद अनुराग मिश्र (अन्नू), डीसी चंदानी, किरण पांडेय के साथ ही चौक व राजा बाजार होली आयोजन समिति के लोकेश रस्तोगी व संजीव रस्तोगी, शिव शंकर अवस्थी, अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें