खेल: छाए मेरठ जोन के खिलाड़ी, पुरुष और महिला वर्ग दोनों की चल वैजयंती पर किया कब्जा
Lucknow News - उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता साइकिलिंग में भी पुरुष और महिला वर्ग की

महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के शहीद चंद्र शेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित 73वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों की चल वैजयंती पर कब्जा कर लिया। साइकिलिंग में भी पुरुष और महिला वर्ग की चल वैजयंती मेरठ को मिली। विजेता टीम और खिलाड़ियों को अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएल सुजीत पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। मेरठ जोन के आकाश ग्रेवाल और उजाला को सर्वोत्तम एथलीट घोषित किया गया। साइकिलिंग में पुरुष वर्ग में मेरठ के केशव शर्मा, महिला वर्ग में आरती और बुलबुल को संयुक्त रूप से सर्वोच्च साइकिलर घोषित किया गया। इस मौके पर आईपीएस किरीट राठोड़ और आईपीएस अनूप कुमार मौजूद रहे। एथलेटिक्स के पुरुष वर्ग में लखनऊ जोन और महिला वर्ग में वाराणसी जोन की टीम उपविजेता बनी। साइकिलिंग के पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन और महिला वर्ग में गोरखपुर जोन उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता के दौरान आठ नये कीर्तिमान बने। इनमें पांच महिला और तीन पुरुष वर्ग के नाम रहे।
आज आयोजित मुकाबलों के परिणाम
पुरुष वर्ग
5000 मीटर दौड़
स्वर्ण- प्रिंस कुमार (मेरठ जोन), रजत-दुष्यंत कुमार (मेरठ जोन), कांस्य- शीशपाल (पीएसी प.जोन),
ऊंची कूद
स्वर्ण- विजेंद्र सिंह (मेरठ जोन), रजत- कुमार शानू गिरी (लखनऊ जोन), कांस्य-सचिन कुमार (पीएसी प. जोन),
गोला फेंक
स्वर्ण- आकाश ग्रेवाल (मेरठ जोन, नया कीर्तिमान), रजत- अभिषेक सिंह (कानपुर जोन), कांस्य-शिवम चौधरी (मेरठ जोन),
100 किमी साइकिलिंग
स्वर्ण-केशव शर्मा (मेरठ जोन), रजत-संतोष सिंह (कानपुर जोन), कांस्य- मुकुल (मेरठ जोन),
100 किमी दौड़
स्वर्ण- अजीत चौहान, रजत-गौरव भारती, कांस्य- आसिफ (तीनों मेरठ जोन के),
महिला वर्ग
80 किमी साइकिलिंग
स्वर्ण-बुलबुल, आरती, रुचिका (तीनों मेरठ जोन की),
100 किमी दौड़
स्वर्ण- रिंकी पाल (लखनऊजोन), रजत-टीना (मेरठ जोन), कांस्य-योगेश कुमार (मेरठ जोन),
5000 मीटर दौड़
स्वर्ण- उजाला (मेरठ जोन), रजत-रंजना देवी पटेल (लखनऊ जोन), कांस्य-अन्नू (मेरठ जोन)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।