Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMeasures to avoid corona start in malls and markets

मॉल और बाजार में कोरोना से बचने के उपाय शुरू

कोरोना वायरस से बचने के लिए मॉल और बाजारों में एहतियातन बचाव उपाय शुरू कर दिए गए। अमीनाबाद, भूतनाथ, आलमबाग और गोमतीनगर की बाजारों में सेल्समैन मास्क लगाने और सैनेटाइजर जैसे उपायों का इस्तेमाल शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 March 2020 08:27 PM
share Share

कोरोना वायरस से बचने के लिए मॉल और बाजारों में एहतियातन बचाव उपाय शुरू कर दिए गए। अमीनाबाद, भूतनाथ, आलमबाग और गोमतीनगर की बाजारों में सेल्समैन मास्क लगाने और सैनेटाइजर जैसे उपायों का इस्तेमाल शुरू किया तो मॉल में मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने दस्ताने पहनकर ग्राहकों की चेकिंग की। शनिवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इन स्थानों पर वायरस से बचने वाले उपायों में लापरवाही की खबर प्रकाशित की थी।

मास्क और सैनेटाइजर से ग्राहकों का स्वागत

शनिवार को बाजार में ग्राहकों के संपर्क में आने वाले सेल्समैन ने मास्क लगाया तो ग्राहकों को भी सैनेटाइजर के इस्तेमाल करने की सलाह दी। भूतनाथ बाजार में जूते की दुकान पर एहतियातन सेल्समैन मारुफ ने मास्क लगाकर आए ग्राहकों को सामान दिखाया। वहीं महिलाओं के सौन्दर्य प्रसाधन की दुकान पर भी सेल्सगर्ल मास्क लगाकर ही ग्राहकों से मोलभाव किया। भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि व्हाट्सअप ग्रुप में व्यापारी हमसे जुड़े हुए हैं उनको सैनेटाइजर और मास्क लगाने की अपील जारी की गई है। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

फन मॉल में सुरक्षाकर्मियों ने पहने दस्ताने

वीकेंड होने के बावजूद मॉल में आने वालों की संख्या कम ही रही। इसके बावजूद मॉल प्रबंधन ने मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दस्ताने और मास्क से लैस किया है। गेट के बाहर मौजूद सुरक्षा में तैनात रमेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शनिवार की सुबह कंपनी के अधिकारियों ने बैठक करके इस तरह के सुरक्षा इंतजामों के निर्देश दिए हैं। ऐसे में गेट पर जो भी महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात होगा उसे दस्ताने पहनने होंगे और मास्क लगाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें