Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayor Inspects Gomti River Bridge and Initiates Development Projects in Faizullaganj

पीपा पुल की कमजोर सतह बदलें, किनारे लगाएं रेलिंग: मेयर

Lucknow News - मेयर सुषमा खर्कवाल और विधायक डॉ. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज के पास गोमती नदी पर पीपे वाले पुल का निरीक्षण किया। पुल के कमजोर पटरों को बदलने और रेलिंग लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Dec 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on

मेयर ने क्षेत्रीय विधायक संग गुरुवार को फैजुल्लागंज के पास गोमती नदी पर स्थित पीपे वाले पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल के कमजोर पटरों को बदलने और पुल के किनारों पर रेलिंग लगवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पहले विधायक ने जानकीपुरम, फैजुल्लागंज और अलीगंज में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। निरीक्षण के समय मेयर सुषमा खर्कवाल संग विधायक डॉ. नीरज बोरा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मेयर ने पुल में पटरों के बीच की गैपिंग को भी ठीक कराने के लिए निर्देश दिए। विदित हो कि विधायक की पहल पर पीपे वाले पुल की मरम्मत हो गई है। इससे आवागमन भी शुरू हो गया है।

उधर, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने गुरुवार सुबह फैजुल्लागंज, अलीगंज और जानकीपुरम में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शुरुआत फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में जुगुल विहार कॉलोनी से हुई। यहां सतीश मौर्य के घर से मेन रोड को जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विनोद बाजपेई, अमित मौर्य, अनिल मिश्रा, शीलू जायसवाल, गोविंद राजपूत, सुनील मौर्य, संजय द्विवेदी, सुधीर सिंह आदि रहे। अलीगंज वार्ड की चन्द्रलोक कॉलोनी में नारायणी गर्ल्स हॉस्टल के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के जीर्णोद्धार व लेपन कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमन निगम, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, अमरीश चन्द्र, चन्द्रशेखर गुप्ता, विनय सिंह, विकास चौधरी, माला निगम आदि रहे। जानकीपुरम के नहर रोड स्थित अविकसित क्षेत्र गणेशपुरम व गौरीपुरम कॉलोनी में लगभग ढाई किमी नई सीवरलाइन डाले जाने के कार्य की शुरुआत विधायक ने कराई, जिससे क्षेत्र के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। इस दौरान सतीश वर्मा, सौरभ त्रिवेदी, राकेश चौहान, जितेन्द्र पांडेय, देवशरण वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ.आरएन सिंह, गया प्रसाद, विजय उपाध्याय, राहुल देव, अजय कुमार, आरडी गौतम, सूरज लोधी, अंकुर सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें