राजस्थान सरकार हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ अपील करे: मायावती
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ‘भंगी, नीच, भिखारी,
लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ‘भंगी, नीच, भिखारी, मंगनी आदि शब्द कहने वाले आरोपियों के ऊपर लगे एससी-एसटी एक्ट की धारा को हटाने के हाल के फैसले से जातिवादी व असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ सकते हैं। राज्य सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए इसे गंभीरता से लेते हुए आगे अपील में जाना चाहिए।
उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों में चाहे भाजपा, कांग्रेस या किसी अन्य विरोधी पार्टी की सरकारों द्वारा दलितों के साथ जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खासकर दलितों व आदिवासियों को उनका कानूनी अधिकार देना तो बहूत दूर, उनके खिलाफ जातिवादी द्वेष व जुल्म-ज्यादती की घटनाएं लगातार जारी हैं। इसके प्रति समुचित संवेदनशीलता बरतना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।