Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMayawati s Election Campaign in Haryana Begins on September 25

मायावती 25 सितंबर से करेंगी हरियाणा का दौरा

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती का हरियाणा में चुनावी दौरा 25 सितंबर से शुरू होगा। वह जींद के उचाना में इनेलो की रैली में मुख्य अतिथि होंगी। इसके बाद उनकी रैलियाँ पृथला, असंध और जगाधरी में होंगी। मायावती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 03:07 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता। बसपा प्रमुख मायावती का हरियाणा का चुनावी दौरा 25 सितंबर से शुरू होगा। 25 को वह जींद जिले के उचाना में सहयोगी दल इनेलो की रैली में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर यह रैली आयोजित की गई है। बसपा ने हरियाणा में इसी दल के साथ गठबंधन किया है। मायावती की रैली 27 सितंबर को पृथला (फरीदाबाद) में, 30 सितंबर को असंध (करनाल) में व 1 अक्तूबर को (जगाधरी) यमुना नगर में होगी। इन सभी जगह वह बसपा इनेलो गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी। इसके अलावा मायावती के भतीजे व स्टार प्रचारक आकाश आनंद का चुनावी कार्यक्रम तय हो गया है। वह 18 सितंबर को जगाधरी में रादौर चौपाल, 19 सितंबर को, नारायणगढ़ में सढौरा चौपाल, 20 सितंबर को असंध में इद्री चौपाल व 21 सितंबर को कलायत में रादौर चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। 22 सितंबर को सोहना व अटेली में कार्यक्रम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख