इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है: मायावती
Lucknow News - बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है और बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर दलितों का वोट लेने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा ही भाजपा का विकल्प है।...
- बसपा ही भाजपा का विकल्प, फिर समय आएगा - बसपा अकेले ही चुनाव लड़ती रहेगी
लखनऊ- विशेष संवाददाता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। देश और उत्तर प्रदेश में यह गठबंधन बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। बसपा ही भाजपा की एकमात्र विकल्प है और इसका समय फिर आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संविधान हाथ में लेकर और नीला कपड़ा पहन कर दलितों का वोट लेने का नाटक कर रही है। दलितों, शोषितों व वंचितों को इनसे और भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है।
ये लोग बाबा साहब का अपमान करने वाले
बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को अपने 69वें जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर ‘बाबा साहेब का मिशन अधूरा- बसपा करेगी पूरा का नारा दिया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग बाबा साहेब का अपमान करने वाले हैं। इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी साफ किया कि गठबंधन के इस दौर में बसपा अकेले ही चुनाव लड़ती रहेगी।
मायावती ने कहा कि आज उनका जन्मदिन पूरे देश में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उनकी चार सरकारों की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने लोगों को बताया जा रहा है। बसपा को सत्ता में लाना ही उनके लिए जन्मदिन का असली तोहफा होगा। उनकी सरकार में शुरू हुए कामों से गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य अकलियतों की स्थिति में काफी बदलाव आया है। देश में दूसरी पार्टियों की राज्य सरकारें भी अब इसकी नकल कर रही हैं, लेकिन इन लोगों के प्रति उनकी नीति व नीयत साफ नहीं होने से कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है।
मायावती ने कहा कि मैं पार्टी व मूवमेंट के लोगों को हमेशा की तरह आगाह करना चाहती हूं कि पिछले कुछ वर्षों से बसपा के विशेष कर दलित बेस वोट को कमजोर करने व उसे तोड़ने के लिए कांग्रेस, भाजपा, सपा व अन्य जातिवादी पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडे अपना रही हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है, वरना कभी भी सत्ता में हमें आसीन नहीं होने देंगी। इन्हीं पार्टियों के चलते संविधान में दी गई व्यवस्था के आधार पर आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जातिवादी सोच व द्वेष पर चलकर कांग्रेस की सरकारों में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के सभी महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों का हर स्तर पर उपेक्षा व अनादर किया गया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है। भाजपा व उनकी सरकारें भी पीछे नहीं हैं। समाजवादी पार्टी भी इस मामले में घोर जातिवादी चाल, चरित्र व चेहरे अपना कर दलित वोटों के स्वार्थ में अपना रूप थोड़ा बदला दिखाने में लगी रहती है। मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग भी, हर मामले में अब अपने आपको काफी असुरक्षित ही महसूस कर रहे हैं, जिससे इनका विकास भी रूका हुआ है। उन्होंने इस मौके पर बसपा मूवमेंट का सफरनामा पुस्तक भाग-20 का विमोचन किया।
बसपा को दिल्ली से उम्मीद
उन्होंने कहा कि बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद दिल्ली में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बसपा दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी। आने वाले समय में बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है। बसपा वहां भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।