Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayawati Criticizes Congress for Casteist Attitude in Uttar Pradesh

यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात करना बरगलाने वाला: मायावती

Lucknow News - - कांग्रेस की जहां सरकार वहां बसपा के अनुयाइयों के साथ जातिवादी रवैया लखनऊ-

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात करना बरगलाने वाला: मायावती

- कांग्रेस की जहां सरकार वहां बसपा के अनुयाइयों के साथ जातिवादी रवैया लखनऊ- विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बात बरगलाने जैसी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां सरकारें हैं वहां बसपा और उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां गठबंधन की बातें हो रही हैं। यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?

मायावती ने गुरुवार को कहा है कि फिर भी बसपा ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है, तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांस्फर हुआ है लेकिन वे पार्टियां अपना बेस वोट बसपा को ट्रांस्फर नहीं करा पायी हैं। ऐसे में बसपा को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि वैसे भी कांग्रेस व भाजपा आदि का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा डा. भीमराव अंबेडकर, उनकी अनुयायी बसपा और उसके नेतृत्व विरोधी रहा है। इसके चलते देश संविधान का समतामूलक व कल्याणकारी उद्देश्य पाने में काफी पीछे जो चिंताजनक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें