Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayawati Criticizes BJP Budget for Failing the Common People

पेट भरे मध्य वर्ग के तुष्टीकरण वाला बजट: मायावती

Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
पेट भरे मध्य वर्ग के तुष्टीकरण वाला बजट: मायावती

लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट पर कहा है कि भाजपा सरकार का बजट भी पेट भरे मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण वाला है। अगर व्यापक जनहित व जनकल्याण का ज्यादा होता तो यह बेहतर होता। बजट में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन को दूर करने व आमजन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के प्रति पर्याप्त सरकारी नीयत-नीति का अभाव है।

उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार की असली चिंता व संवैधानिक दायित्व करोड़ों परिवारों की दरिद्रता को दूर करके सुख-चैन पहुंचाने वाला सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के उद्देश्य की पूर्ति का होना चाहिए। ऐसा ना होना चिंतनीय है। उत्तर प्रदेश के शहर, गांव, क्षेत्र व समाज बुनियादी सुविधाओं के अभाव व अनेकों विषमताओं से जूझ रहे हैं। लोगों को जब सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल, रोजी-रोजगार के बेहतर व्यवस्था करने की मांग है तब उन्हें दूसरे सपने दिखाना यह समस्या का सही समाधान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें