बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे : मायावती
बीजेपी और सपा के गठबंधन से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे लखनऊ। विशेष संवाददाता।
बीजेपी और सपा के गठबंधन से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा ‘बंटोगे तो कटोगे और सपा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा देकर सिर्फ जनता को गुमराह कर फायदा लेना चाहती है। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे। जनता को समझना चाहिए कि बीजेपी और सपा के गठबंधन से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे।
बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जब से बसपा ने उपचुनाव लड़ने का निर्णय लिया ,तबसे भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है। अभी तक यह दोनों दल अंदर ही अंदर मिल कर चुनाव लड़े रहे थे। अब बसपा इन नौ सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ रही है। तो इनकी परेशानी बढ़ गई है।
मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार व सपा की सरकार की तुलना में बीएसपी का शासन कानून व्यवस्था व विकास के मामले में काफी बेहतरीन रहा। ऐसे में जनता को इन हवा हवाई नारो व पोस्टरबाजी के चक्कर में नहीं पढ़ना चाहिए। भाजपा के लोग कटेंगे तो बटेंगे के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि सपा जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा लगा रही है। यह दल अपनी कमियों पर ध्यान हटाने के लिए इस तरह की नारेबाजी कर रहे हैं। मतदाताओं को इन नारों से सावधान रहना चाहिए। सपा के शासन में अधिकारी नहीं गुंडे माफिया ही सरकार चलाते रहे हैं। ऐसा लगता है सपा अपने गुंडों को यह संदेश दे रही है कि उपचुनाव जिताओगे तो सरकार बनने पर सुरक्षित रहोगे। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए। भाजपा व कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।