Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMaulana Kalbe Jawad Condemns Shia Genocide in Pakistan and Violence in Sambhal

पाकिस्तान में शियों का नरसंहार खुला आतंकवाद

लखनऊ में मजलिस उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने पाकिस्तान के पाराचिनार में शिया नरसंहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देने में विफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 07:02 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मजलिस उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने पाकिस्तान के पाराचिनार में जारी शिया नरसंहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने में लगातार विफल रही है। उन्होंने कहा कि पाराचिनार में जिस तरह महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया गया,इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद शबाब पर है।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पाराचिनार में शियों का नरसंहार किया जा रहा है मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। अफसोस की बात है कि दुनिया की मुस्लिम संस्थाएं और उलेमा इस क्रूरता पर चुप हैं जो निंदनीय है। मौलाना ने कहा कि पाराचिनार में जिस तरह से महिलाओं और बच्चो का कत्ल किया गया उससे यजीदी फिरके का चेहरा बे नकाब हो गया। मौलाना ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, खासकर संयुक्त राष्ट्र से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान में शियों के नरसंहार के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और इस अपराध के लिए पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

-संभल में हुई हिंसा की निंदा की

मौलाना कल्बे जवाद ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मौलाना ने कहा कि संभल में जो हुआ वह निंदनीय है, सर्वेक्षण का काम न्यायिक निगरानी में शांतिपूर्वक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा में लोगों की जान जाना अफसोसजनक है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को तुरंत शांति बहाल करने का प्रयास करना चाहिए। मौलाना ने कहा कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और निर्दोषों को न्याय मिलना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें