Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMatyari Flyover Repairs Delayed Traffic Remains Unaffected

मटियारी फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं शुरू हो सकी

Lucknow News - मटियारी फ्लाईओवर की मरम्मत रविवार को शुरू नहीं हो सकी, जिससे ट्रैफिक सामान्य बना रहा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों के आने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस से कोई कागज नहीं मिला। उम्मीद है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 Feb 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
मटियारी फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं शुरू हो सकी

मटियारी फ्लाईओवर की मरम्मत रविवार को नहीं शुरू हो सकी। इसकी वजह से ट्रैफिक संचालन सामान्य रूप से चलता रहा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक सुबह मरम्मत के लिए कर्मचारी पहुंचे लेकिन ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कोई कागज नहीं मिला। इसकी वजह से पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम शुरू नहीं हुआ। उम्मीद है कि सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि मटियारी फ्लाईओवर के बाईं तरफ की लेन को 03 मार्च तक एवं दाहिनी तरफ की लेन को चार से 19 मार्च तक बंद कर काम किया जाएगा। बाईं तरफ काम के दौरान लखनऊ (कमता तिराहा/चिनहट तिराहा) से बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाने वाला यातायात मटियारी फ्लाईओवर के नीचे से जाएगा। वहीं मटियारी फ्लाईओवर पर दाहिनी तरफ कार्य होने के दौरान बाराबंकी/अयोध्या से लखनऊ (चिनहट तिराहा/कमता तिराहा) की तरफ आने वाला यातायात फ्लाईओवर के नीचे से गुजरेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें